बरेली। समाज सेवा मंच ने वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ और गरीबों के मसीहा के रूप में पहचान रखने वाले डॉ. दीप पंत को सम्मानित किया। संस्था के पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर और फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया।समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शमसी ने बताया कि डॉ. दीप पंत पिछले 28 वर्षों से गरीब और जरूरतमंद मरीजों की दिल से सेवा कर रहे हैं। उन्होंने सैकड़ों गरीब मरीजों की नि:शुल्क हृदय जांच और इलाज कर उनकी जिंदगी बचाई है। शमसी ने कहा कि डॉ. पंत दिल से अमीर हैं और हमेशा समाज के कमजोर वर्ग की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम में मंच के संरक्षक महेश पंडित ने कहा कि अगर सभी चिकित्सक डॉ. दीप पंत की तरह सेवा भाव अपनाएँ तो अनगिनत गरीब परिवारों की जिंदगी संवर सकती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक बड़ा कर्तव्य है। सम्मानित करने वालों में समाजसेवी नदीम शमसी, संरक्षक महेश पंडित, उपाध्यक्ष नावेद खान, उपसचिव मयंक पंडित और रजत अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।