उझानी। जी.डी. गोयन्का पब्लिक स्कूल को मिली सीबीएसई से कक्षा 12 तक की मान्यता । विद्यालय के चेयरमैन प्रदीप चंद्र गोयल ने प्राधनाचार्य पुष्पराज सिंह एवं प्रबंधक शुभम गोयल को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी । विद्यालय चेयरमैन प्रदीप गोयल ने कहा कि आज सभी लोगों के कठिन परिश्रम से विद्यालय इस मुकाम को हासिल कर सका है। प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह ने बताया कि विद्यालय को सीनियर सेकेंडरी की मान्यता मिली है और सत्र 2026 से कक्षा 11 की कक्षाएं चलाने की अनुमति मिली है विद्यालय नए सत्र में प्री नर्सरी से कक्षा 11 तक एडमिशन लेगा। चूंकि सीमित स्थान ही उपलब्ध हैं इसलिए अभिभावकों के लिए 1st जनवरी से एडमिशन फार्म उपलब्ध होंगे । विदित हो विद्यालय ने इसी सत्र से डे बोर्डिंग की सुविधा भी शुरू की है और अभिभावकों के उत्साह को देखते हुए ,इसको और अगले सत्र में इसको और व्यापक बनाया जाएगा। विद्यालय के प्रबन्धक शुभम् गोयल ने भी सभी का आभार जताया और विद्यालय के निरंतर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के अपने वचन को दोहराया , साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों का आह्वाहन किया की विद्यालय की असली पूंजी उसके विद्यार्थी है उनका संवर्धन एवं सर्वांगीण विकास ही सभी शिक्षकों का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर एक दूसरे को बधाई दी।