राजकीय डिग्री कालेज में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई
बदायूं। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में महाविद्यालय प्राचार्य अनिल कुमार के निर्देशन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं मिशन शक्ति , उप नोडल डॉ ज्योति बिश्नोई के नेतृत्व में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस फाइव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में “महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई के जयंती मनाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अनिल कुमार जी ने की एवं संचालन मिशन शक्ति कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शशी प्रभा ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ सर्वेश कुमारी,राजकीय पुरुष चिकित्सालय, बदायूं ने बालक – बालिकाओं को रानी लक्ष्मीबाई जयंती की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में रानी लक्ष्मीबाई का महत्वपूर्ण स्थान है एवं उनके जीवन गाथा, व कहानियां हमें साहस ,संघर्ष, व वीरता के लिए प्रेरित करती हैं। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी हमें विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है क्योंकि आजकल बालक बालिकाओं में कुंठा, चिंता,तनाव आदि काफी देखा जाता है, और आवश्यकता इस बात की है कि छात्र- छात्राएं कैसे उसे तनाव और कुंठा से बाहर आए। अपने वक्तव्य में उन्होंने छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त रहने के लिए टिप्स दिए एवं योग एवं अन्य व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार जी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई नारी सशक्तिकरण की एक प्रेरणादायक उद्धरण है। उन्होंने महिला नेतृत्व की क्षमता को दिखाया और उन्होंने महिलाओं को शिक्षा और प्रशिक्षण देने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार जी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने सामाजिक परिवर्तन के लिए काम किया एवं महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ी और समाज में उनकी स्थिति को मजबूत किया। डॉ शशि प्रभा ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई की कहानी महिलाओं को स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करती हैं। डॉ प्रेमचंद जी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई की कहानी नारी शक्ति का प्रतीक है जो महिलाओं को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। डॉ हुकुम सिंह ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई की कहानी हमें यह प्रेरणा देती हैं कि अगर हम अपने देश और समाज के लिए लड़ते हैं तो हम कुछ भी कर सकते हैं वह एक वीरांगना थी जिन्होंने अपने साहस और वीरता से इतिहास में अपना नाम अमर कर दिया। डॉ ज्योति विश्नोई ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने अपने साहस और वीरता से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे और उन्होंने झांसी की रक्षा के लिए अविस्मरणीय संघर्ष किया । डॉ संजय कुमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण में रानी लक्ष्मीबाई का विशेष योगदान है। कार्यक्रम में डॉक्टर ,गौरव कुमार सिंह, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉक्टर जुनेद आलम, डॉ पीके शर्मा ने सहयोग प्रदान किया। एवं महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठानी चाहिए। बीए तृतीय की छात्र मुस्कान बी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में नाटक प्रस्तुत किया गया।महिमा, मुस्कान आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किया। मिशन शक्ति अभियान के तहत पूर्व में हुई पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉ ज्योति बिश्नोई के नेतृत्व में में अंग्रेजी परिषद का पुनर्गठन किया गया। जिसमें वैष्णो देवल अध्यक्ष, लायबा मंत्री, , अलीशा, मुस्कान साहिबा, उपाध्यक्ष, एवं कार्यकारिणी में मोहिनी पटेल, शबनम, निकिता आदि को चुना गया।कार्यक्रम में अस्मिता सागर ,लक्ष्मी, तमन्ना, अलीशा बी, वैष्णवी मिश्रा, इशू दीक्षित, मोहिनी पटेल, अंशिका शर्मा, सुरभि देवल, अंकुर गुप्ता, राजू कुमार ,प्रियंका , महिमा तमन्ना,शीतल ,अंशिका लक्ष्मी, रोशनी, शिवम शाक्य सौम्या शाक्य, पल्लवी, सनम, सरिता काजल, पूनम, अर्चना , ओम, आनंद, पूजा, ऋषभ, सेजल, दीक्षा आदि बड़ी मात्रा में छात्र-छात्र उपस्थित रहे।




















































































