जुनावई। क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में सपा पीडीए प्रहरी लड्डन मियां ने केंप लगा कर बीएलओ के माध्यम से क्षेत्र क्षेत्र की जनता को भारत निर्वाचन आयोग एसएसआर का उसका पूरा अर्थ को समझाया गया। वहीं उन्होंने बताया जिन लोगों के द्वारा निर्वाचन आयोग की शर्तें पूरी नहीं की जायेगीं उनका वोटर लिस्ट से नाम हटा दिया जाएगा। जिस व्यक्ति का नाम मतदान लिस्ट का हट जायेगा तो वह अन्य लाभ से भी वंचित हो सकता है। इसी मतदाता सूची अपना नाम जुड़वाने के लिए नियमा को भी पूरा करना होगा। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा वोटरों के नाम लिस्ट में जोड़ने के लिए एसआईआर के तहत फार्म को भरने के लिए जानकारी मांगी गई है। वहीं इसको लेकर बीएलओ लोग वोटरों को घर-घर जाकर समझाने का भी काम लगातार कर रहे हैं। जबकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश पर सपा के वरिष्ठ नेता भी जनता का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए लगे हुए हैं। वहीं इसको लेकर क्षेत्रीय सपा के वरिष्ठ नेता नईमुल सहन उर्फ लड्डन मियां ने गुरुवार को कादराबाद के साप्ताहिक बाजार में केंप लगाकर बीएलओ सुमित कुमार गौतम,असोक कुमार शर्मा के माध्यम से एसआईआर फार्म भरने की जानकारी को क्षेत्र की जनता को दिलवाई। साथ ही उन्होंने बताया भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा भेजे गए एसआईआर फार्म के नियमों पूरा कर बीएलओ के पास जमा कर दें ।एसआईआर फार्म के नियमों को पूरा न करने पर हो सकता है कि अपका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया जाए। जिससे आप वोट डालने से तो वंचित हो सकतें हैं। वोट लिस्ट में नाम दर्ज न होने पर साथ ही आप अन्य लाभों से भी वंचित हो सकतें लिहाज अपने अपने गांव में बीएलओ के माध्यम से एसआईआर फार्म फार्म को अवश्य पूरा कराने का काम करें। वहीं इस मौके पर सैकड़ों फार्म भरवाएं गए। वहीं केंप में मां अजीमुल हसन, प्रधान श्यौराज सिंह, बीएलओ सुमित गौतम,असोक कुमार शर्मा सहित आदि मौजूद रहे।