प्रदेश में 30 सालो से युवाओं अल्पसंख्यक, महिलाओं के साथ छल किया जा रहा है:कांग्रेस

बदायूं। सपा मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिलासचिव पद पर रहने के बाद सपा छोड़ने के बाद बुधवार को को मुजाहिद अहमद खान ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। दातागंज तिराहे स्थित जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद की उपस्थिति में मुजाहिद अहमद खान ने अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिए जाने से पहले मुजाहिद अहमद खान सपा के मजबूत पदाधिकारियों में गिने जाने वाले युवा रहे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि प्रदेश की सरकार हमारे युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है। हक मांगने पर लाठी से पीटा जाता है। महंगाई से आम जनता त्रस्त है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। श्री ओमकार सिंह ने कहा कि प्रदेश में 30 सालो से युवाओं अल्पसंख्यक, महिलाओं के साथ छल किया जा रहा है एक तरफ सपा बसपा अल्पसंख्यकों को साधने के काम करती है एक तरफ भाजपा से मिलकर अपने ही नेताओ पर मुकदमे लगवा कर जेल भेजने का काम करती है कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं की आवाज़ उठाती रही है एवम मानवता की राजनीति करती है विगत दिनों सांसद आजम खान को रिहाई के लिए कांग्रेस ने प्रदर्शन कर रिहाई की मांग की थी ऐसे में कांग्रेस पार्टी में आने वाले लोग पार्टी के संघर्ष में महत्वपूर्ण साबित होंगे। युवाओं के सहयोग से कांग्रेस यह लड़ाई जीतेगी इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो वर्तमान समय में गरीब, मजलूम पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, युवाओं और छात्रों की लड़ाई लड़ रही है। पार्टी ने हमेशा जाति-धर्म से ऊपर उठकर लोगों की, देश की और संविधान को बचाने की राजनीति की है। जिला कांग्रेस महासचिव, जिला पंचायत सदस्य रहीम दाद खान ने कहा कि भाजपा, बसपा, सपा की नीतियां जनविरोधी हैं और जनता इससे त्रस्त हो चुकी है। लोग कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं और पार्टी से जुड़ रहे हैं इस अवसर पर जिला महासचिव बब्बू चौधरी, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एराज चौधरी, जिला कांग्रेस सचिव अरबाज़ रजी ने कहा की मुजाहिद अहमद खान के कांग्रेस में आने से कांग्रेस मजबूत होगी एवम युवाओं की आवाज़ उठाएगी कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद मुजाहिद अहमद खान ने कहा कि एकमात्र प्रदेश में युवाओं अल्पसंख्यक और महिलाओं की आवाज़ सिर्फ और सिर्फ प्रियंका गाँधी ही कर रही है जिनके नेतृत्व में हमे काम करने का मौका मिला है पार्टी हमे जो जिम्मेदारी देगी हम उसका निर्वाह तन मन धन से करेंगे एवम कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करेंगे जिला असंगठित कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर आरिफ खान का स्वागत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने जिला असंगठित मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष बने आरिफ खान के प्रथम आगमन पर स्वागत किया गया इस अवसर पर ओमकार सिंह ने कहा को अब जिले में असंगठित मजदूर कांग्रेस मजदूरों एवम बुनकरों की आवाज़ उठाने का कार्य करेगी एवम उनके हक की लड़ाई लड़ेगी।
