बरेली। पुलिस अधीक्षक रेलवे, मुरादाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना जीआरपी बरेली जंक्शन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल, 1210 रुपये नकद, एक जोड़ी पायल और नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा के नेतृत्व में उनि संजीव कुमार पुलिस बल के साथ प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश एवं शांति व्यवस्था में लगे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गार्ड रूम खंडहर के पास बनी बेंच के पास से अभियुक्त बादशाह पुत्र भूरे, निवासी ग्राम हमीदापुर, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर को 12:50 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा, थाना जीआरपी , उप निरीक्षक संजीव कुमार, थाना जीआरपी बरेली , हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, थाना जीआरपी , कांस्टेबल देवेंद्र सिंह मौजूद थे।