राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूँ के एनाटमी विभाग में नव प्रवेशित छात्रों के लिए कैडवेर ओथ टेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया
बदायूँ । राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूँ के एनाटमी विभाग में कैडवेर सेरेमनी का आयोजन किया गया। यह समारोह मेडिक्ल शिक्षा में मानव शरीर रचना विज्ञान के अध्ययन हेतु महत्वपूर्ण योगदान देने वाले देहदनाकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष, एनॉटमी विभाग, डा० मुकत्याज हुसैन द्वारा किया गया तथा उन्होंने कैडवेर के प्रति सम्मान एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया एवं पुष्प अर्पण कर कैडेवर का संम्मन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में देहदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैडवेर के माध्यम से मेडिकल छात्र-छात्राओं को वास्तविक शरीर रचना का ज्ञान प्राप्त होता है, जो उन्हें बेहतर चिकित्सक बनने में सहायता करता है तथा उन्होने राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूँ में कैडवेर डिसेकसन करने से पहले कैडवेर को धन्यवाद एवं सम्मान के साथ ही डिसेक्सन करना चाहिए। कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री गिरीधारी सिंह राठौर, योग शिक्षक एवं समाज सेवी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को देहदान के बारे में बताया कि वो राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूँ में अपनी बॉडी दान करने का संकल्प ले चुके हैं और उनके इस कार्य से प्रभावित होकर 12 अन्य व्यक्तियों ने राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूँ में देहदान करने का संकल्प पत्र भरा है। उन्होने अपने भाषण में छात्र-छात्राओं को मरीज के प्रति दयालू और उनकी सेवा करने के लिए प्रेरित करते हुए देहदान अभियान को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहेंगे। उक्त कार्यकम में श्री भीम सेन सागर जी सीनियर सिटीजन एवं समाजसेवी भी उपस्थित हुए और उन्होने उक्त कार्यक्रम से प्रभावित होकर अपने देहदान करने का संकल्प लिया और छात्रों को बताया कि मरीज के लिए चिकित्सक भगवान का रूप होते हैं। चिकित्सकों को अपने कार्य पर तत्पर रहने एवं मरीज सेवा करने से देशहित की सेवा होती है यह भी बताया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० रितुज अग्रवाल ने बताया कि यह सुनहरा अवसर जीवन में सिर्फ एक ही बार आता है। अतः आप सभी इस मौके का फायदा उठाते हुए मरीज हित में काम करें एवं एनाटॉमी का ज्ञान अर्जित करें। उक्त कार्यक्रम में डा० एस०के मिश्रा, डा० वेकेंटनारायण, डा० लालेन्द्र यादव, डा० अर्जित गंगवार, डा० मंयक डा० मनीष, डा० फैज खान, डा० मैधनाथ, लैब टेक्नीशियन, श्री प्रमोद, कु० रूबी गुप्ता, श्री पुष्पेन्द्र, श्री टिंकू कश्यप, श्री अशोक कुमार, संदीप कुमार सिंह, शाइस्ता परवीन, ममता, रजनीश कुमार सिंह, मुकेश आदि उपस्थित रहे एवं उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने कैडवेर के ऊपर भाषण, कविताएं सुनाकर कार्यक्रम को सफल बनाया।डा० पारूल सक्सेना, द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में देहदानकर्ताओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।




















































































