बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोयंबटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का डिजिटल हस्तांतरण किया। बरेली में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास भवन सभागार में किया गया, जहाँ प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता विभाग जे.पी.एस. राठौर, महापौर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, नवाबगंज विधायक एम.पी. आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष आंवला आदेश प्रताप सिंह, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित किसानों ने प्रभारी मंत्री के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याएँ एवं सुझाव साझा किए। किसानों ने कहा बैंक द्वारा सरलता से ऋण उपलब्ध कराए जाएँ , गन्ना तौल की प्रक्रिया को तेज किया जाए , निराश्रित पशुओं और बंदरों की समस्या से राहत दिलाई जाए , बरेली में एम्स की स्थापना की मांग मनरेगा को कृषि कार्यों से जोड़ने की अपील किसानों ने यह भी बताया कि कई स्थानों पर बिजली के खंभे आधे काटकर छोड़ दिए गए हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। इस पर मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने विद्युत विभाग को तत्काल खंभे पूरी तरह हटाने के निर्देश दिए। उप निदेशक कृषि ने दी योजना की जानकारी उप निदेशक कृषि ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जनवरी 2019 से लागू है। इसके तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये तीन किस्तों में उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाते हैं। आज प्रधानमंत्री द्वारा 21वीं किस्त किसानों के खातों में अंतरित की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, उप निदेशक कृषि अमर पाल, जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।