दोस्तों के साथ पेट्रोल पंप जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र में सोमवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 19 वर्षीय अजय की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अजय अपने दो दोस्तों संग मोटरसाइकिल से पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जा रहा था। संजय नगर के पास दो बाइक टकरा गईं, जिससे अजय, जो पीछे बैठा था, सड़क पर गिर गया। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अजय को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार, अजय पुत्र रवि सिंह, मूल रूप से बदायूं जिले के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव धीराबारी का निवासी था। 2014 से वह अपने भाई चमन और ताऊ नीरेंद्र यादव के साथ बरेली के जोगी नवादा में किराए के मकान में रहता था। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अजय की मां रेशमवती, तीन भाई और एक बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।
