बदायूं। बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष दीपक सक्सेना के आवास पर हुई। , जिसमे 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर पांच वा जूनियर हीरो कप टूर्नामेंट का आयोजन एसोसिएशन के तत्वाधान में किया जावेगा, अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने बताया टूर्नामेंट में 20 ओवर के मैच होंगे जिसमे खिलाडीओं को पुरसस्कृत करने के साथ उन्हें किट भी प्रदान की जावेगी, सचिव एवं कोच संतोष बाबू शर्मा ने बताया कि खिलाडीओं को लंच एवं कमेंट्री की व्यवस्था भी की जावेगी, कोषांध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम भव्य होगा, सभा में उपाध्यक्ष अमरीश गोयल, महेन्द्र पाल किट्टू,रविन्द्र मोहन सक्सेना, देवांश सक्सेना, नरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे, मीटिंग की अध्यक्षता दीपक सक्सेना, एवं संचालन उपाध्यक्ष रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया.