बरेली। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भुता थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दीवार काटकर घर में घुसकर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को चोरी के माल और औज़ारों सहित गिरफ्तार कर लिया। ग्राम सिंघाई कला निवासी खुर्शीदा बेगम के घर में 11 नवम्बर की रात पीछे की दीवार काटकर घुसे आरोपियों ने इंजन का सामान, एक मोबाइल फोन, करीब 11 हजार रुपये नकद और सोने के टॉप्स चोरी कर लिए थे। पीड़िता की तहरीर पर थाना भुता में मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी 15 नवम्बर की सुबह 10:30 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में शामिल आरोपी नगीरामपुर नहर किनारे देखे गए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर अनीस पुत्र शकील तथा बबलू पुत्र राजपाल, दोनों निवासी सिंघाई कला, को गिरफ्तार कर लिया। अनीस के पास से चोरी का मोबाइल फोन व ₹1,840 नकद तथा बबलू के पास से चोरी में प्रयुक्त औज़ार पाना, पाइप रिंच व अन्य रिंचें बरामद की गईं। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की। उन्होंने बताया कि सोने के टॉप्स और अधिकतर नकदी उन्होंने राह चलते एक अज्ञात व्यक्ति को सस्ते दाम में बेच दी थी और पैसे नशे व मौज-मस्ती में उड़ा दिए। अनीस ने यह भी स्वीकार किया कि पिछले वर्ष उसने अपने साथियों के साथ ग्राम मिर्जापुर, फैजनगर और भगवानपुर में इसी तरह की वारदातें की थीं। अनीस के खिलाफ पहले से ही तीन मुकदमा भुता थाने में दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार , उनि चैनूराम राणा, उनि ऋषि मित्र , कांस्टेबल निर्भय कुमार, कांस्टेबल गौरव कुमार, कांस्टेबल हिमांशु थे।