बरेली । खंडेलवाल महाविद्यालय में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने एवं मिशन शक्ति 5.0 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स एनएसएस स्वमसेवियों व विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना के साथ सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गीत का वचन किया गाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार ने कहा कि हम सभी को देश के प्रति समर्पित एवं निष्ठावान होना चाहिए । प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह ने कहा कि हमें अपने अधिकारों से पहले कर्तव्यों के प्रति सजक रहना आवश्यक है ताकि हम देश के प्रति अपने सभी कर्तव्य का पालन कर सकें ।कार्यक्रम में एएनओ ले रचना सिंह, एनएसएस ऑफिसर डॉ सविता सक्सेना, डॉ. कल्पना कटियार, डॉ. शिव स्वरूप शर्मा रितेश गुप्ता सहित सभी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। ये कार्यक्रम 8 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल समीर विष्ट, सेना मेडल, और मेजर नीलीमा गौर के दिशानिर्देशन के अनुसार किया गया। कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी वॉलेंटियर्स ने अनुशासन, उत्साह और एकता का उत्कृष्ट परिचय दिया। यह आयोजन देशभक्ति की भावना को और अधिक सशक्त करने वाला रहा।