उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, में जोश व उत्साह के साथ बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। आज का दिन ’बैगलेस डे’ रखा गया ताकि बच्चे बाल दिवस का भरपूर आनंद ले सके। इस अवसर पर एक भव्य प्रार्थना सभा का आयोजन किया। जिसकी प्रस्तुति अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा की गई। इस अवसर पर अनेक रोचक व प्ररेणाप्रद कविताओं, प्रेरक प्रसंगों के माध्यम में बचपन की यादों को साकार किया गया। इस अवसर पर अनेक गतिविधियों पेंटिग, योगा, डॉगबॉल, बालीबॉल, बौन एंड दा डॉग, गेम्स् व बांउसी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के लिए चेयर रेस का आयोजन किया गया। कला विभाग की तरफ से पेटिंग्स, फ्लावर पॉट मेंिकंग व वेस्ट मेटेरियल से उसे सुसज्जित करना सिखाया गया। बच्चों ने विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी कला प्रतिमा, शारीरिक फिटनेस व खेल प्रतिभा में अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों ने इस गतिविधियों का भरपूर लुफ्त उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री निलांशु अग्रवाल ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रवीन्द्र भट्ट ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उन्हें एक माह में एक पुस्तक अवश्य पढ़नी चाहिए। एक माह में एक स्किल में दक्ष होना चाहिए ’समय की पाबंदी’ अनुशासन तथा व्यक्तित्व के संबंध में जागरूक रहना चाहिए। प्रतिदिन एक दयालुता का कार्य करना चाहिए, इस भावना से रहित होते हुए कि हमें इसकें बदलें में कुछ प्राप्त होगा। उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, शैक्षणिक प्रमुख श्री वाई0के0 सिंह तथा समस्त शिक्षण शिक्षिकाओं ने बाल दिवस पर बच्चों को बधाई दी।