बरेली। ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा द्वारा रविवार को मेधावी विद्यार्थियों के साथ विप्रशिरोमणि सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। 16 नवंबर को संजय कम्युनिटी हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण पर भी मंथन किया जाएगा। यह जानकारी संयोजक डॉक्टर साधना मिश्रा ने दी। शुक्रवार को साधना मिश्रा अपने निवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रही थी। संस्था के अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा ने बताया कि समारोह में अध्यक्षता श्री श्री 1008श्री नीरजानन्द महराज, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय चेयरमैन पर्यावरण राहुल द्विवेदी और विशिष्ट अतिथि साधु राम शर्मा तथा मदन शर्मा भी शामिल होंगे। प्रेसवार्ता के दौरान साधना मिश्रा , जेपी दीक्षित, योगेश कुमार शर्मा, बृजेश शर्मा के साथ ही संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे।