उझानी। राजरानी सरस्वती शिशु मन्दिर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षा सावित्री देवी (योग शिक्षक) ने दीप प्रज्वलन किया पुष्पार्चन श्रीमती स्वाति पाठक,शैली माहेश्वरी, रीता गोयल और सुनीति अग्रवाल,मुख्य अतिथि रुचि गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार गुप्ता, व्यवस्थापक श्री अभिषेक जैन जी और विद्यालय के समस्त आचार्य बंधुई एवं अयोध्या प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य घनश्याम बाबू जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। ऋषिका सक्सेना ने अपनी मधुर आवाज से कार्यक्रम का संचालन किया । अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया !