बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज ‘बाल दिवस’ के अवसर पर विद्यार्थियों हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा-प्लेग्रुप से कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों में बालक-बालिका वर्ग हेतु अलग-अलग विभिन्न खेलों जैसे रिले रेस, हर्डल रेस, वॉलीबॉल मैच, पास द बॉल, टग ऑफ वॉर आदि का आयोजन किया गया। जिनमें प्रतिभाग कर विद्यार्थियों ने अपने जोश एवं ऊर्जा का परिचय दिया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने 16 नबंवर रविवार को विद्यालय में होने वाले ‘बाल मेले’ में लगाई जाने वाली अपनी दुकानों का प्रचार भी किया। जिसमें कि सर्वश्रेष्ठ विज्ञापन करने वाले दो विजेताओं को नकद धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जायेगी। जिसके माध्यम से उन्होंने विज्ञापन करने के साथ-साथ विविध कौशल का ज्ञान ¬प्राप्त किया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को ‘बाल दिवस’ की बधाई देते हुए जीवन में यश, समृद्धि एवं सफलता के पथ पर अग्रसर होने हेतु शुभकामनायें दीं।