बदायूं।आज किंडर जॉय प्री स्कूल मे बाल दिवस का कार्यक्रम बड़े है जोश और उत्साह के साथ मनाया.। बच्चो को बताया गया की बाल दिवस क्यों मनाया जाता है.. बाल दिवस को जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के रूप मे मनाया जाता है.. इस अवसर पर बच्चो का फैंसी ड्रेस कम्पटीशन कराया गया जिसमे बच्चो ने खूब बढ़ चढ़ कर भाग लिए व खूब सुंदर सुंदर रूप मे दिखाई दिए.. फैंसी ड्रेस कम्पटीशन मे पी जी क्लास के अच्युत्म सक्सेना प्रथम स्थान पर रहे. मनिका बत्रा व काव्यांश ने द्वितीय स्थान व रिद्धिका राजपूत, अवयुक्त ने तृतीया स्थान प्राप्त किया… सभी बच्चो न बहुत अच्छा प्रदर्शन किया उनके जोश व उत्साह को बढ़ावा देते हुए सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया…. इस मौके पर कोर्डिनेटर आयुषी शांखधार व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा