बदायूं। आज बच्चों के लिए शहर के वैभव लॉन में एक विशेष सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों और सामाजिक संस्थाओं के बच्चों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देना था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधान अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मियागंज नबीन प्रभा वर्मा ने बच्चों को मैडल प्रदान किए गए करते हुए कहा की बच्चे देश का भविष्य हैं, उनकी प्रतिभा को पहचानना और सम्मानित करना समाज की जिम्मेदारी है।” कार्यक्रम की आयोजक आरती कश्यप ने बच्चों की उपलब्धियों पर खुशी ज़ाहिर की और उन्हें आगे बेहतर बनने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहां की ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल वर्मा, हिमांशु कश्यप, सुधीर कश्यप, समेत काफी संख्या में बच्चे अभिभावक अतिथि उपस्थित रहे