बदायूँ । मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0 के तत्वाधान में ’विश्व मधुमेह दिवस’ 14, नवम्बर, 2025 के अवसर पर चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय पुरूष में शुक्रवार को प्रातः 10ः30 बजे किया गया, जिसमें , डा० अमित वार्ष्णेय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय (पुरूष) बदायॅू, डा0 निरंजन सिंह, नोडल अधिकारी-एन0सी0डी0 कार्यक्रम, डा0 स्वतंत्रपाल सिंह, फिजीशियन, मो0 इलयास, प्रेम बाबू, हरेन्द्र बाबू, पवन, अनुज, शशि गंगवार एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में जनसमुदाय को मधुमेह, बी0पी0, मानसिक रोग की स्क्रीनिंग एवं परामर्श सेवाएं उपलब्ध करायी गयी एवं स्क्रीनिंग में पाये गये मधुमेह, बी0पी0, मानसिक रोग के मरीजों को औषधि का वितरण किया गया। शिविर में 215 मरीजों शुगर और बी0पी0 की जॉच की गयीं साथ ही 35 मानसिक रोगियों को परामर्श सेवाएं प्रदान की गयीं। डा0 स्वतंत्र पाल सिह द्वारा बताया गया कि नियमित व्यायाम एवं संतुलित भोजन एवं चिकित्सक के परामर्शानुसार दवा का सेवन करने से मधुमेह को नियंत्रित किया सकता है। यदि कोई मरीज शुगर या बीपी0 से पीडित है तो वह जिला एन0सी0डी0 क्लीनिक, जिला चिकित्सालय बदायूंॅ में कक्ष सं0-10 में सम्पर्क कर सकता है। यहां प्रत्येक दिवस निःशुल्क उपचार सेवाएं प्रदान की जाती हैं।