बरेली। इनर व्हील क्लब बरेली जुपिटर द्वार शिवाजी चौक राजेंद्र नगर पर ब्रांडिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन मंडलाध्यक्ष डॉ सुरुचि सक्सेना द्वारा फिता काट कर किया गया मंडल सचिव डॉ नीलू मिश्रा ने ब्रांडिंग प्रोजेक्ट की बहुत सराहना की सीजीआर वंदिता शर्मा ने आगे और अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट रचना सक्सेना ने बताया कि क्लब द्वारा अनेकों कार्य नारी शक्ति पर किए जा रहे हैं इनर व्हील की ब्रांडिंग के लिए जगह-जगह होडिंग लगाए जा रहे हैं क्लब के सभी सदस्यों में उत्साह का माहौल था सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर उद्घाटन की खुशी मनाएं कार्यक्रम में प्रेसिडेंट रचना सक्सेना,झरना सक्सेना , रेखा श्रीवास्तव,अंजु, नीरू सक्सेना, अंजलि ,शिखा, स्नेहा, पारुल, किरण ,रिचा, सौंदर्य, संगीता, एकता, रीमा क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।