बरेली । थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मोहल्ला बंशी नगला में साले ससुर की पिटाई से आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी , परिवार बालो ने लगाया ससुरालियों पर हत्या का आरोप पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी। मृतक के बहनोई वीरपाल ने बताया कि राजू मौर्य कोल्ड ड्रिंक की फैक्ट्री में ड्राइवर था आएदिन उसकी पत्नी सुनीता से झगड़ा होता रहता था रविवार को सुनीता और राजू मौर्य में झगड़ा हो गया सुनीता ने अपने दो भाई और पिता को बुलाकर राजू को चप्पलों और लात घुसो से पिटवाया उसको लेकर राजू परेशान था बुधवार को राजू के पिता भूपराम और मां सोमवती थाना भुता क्षेत्र के गांव उदयपुर रिश्तेदारी में गए थे। रात को राजू उसकी पत्नी सुनीता दो छोटे बच्चे घर पर थे सुनीता अलग कमरे में सो रही थी राजू पास के कमरे में सो रहा था रात में राजू ने पंखा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह पत्नी ने देखा राजू पंखा से लटका हुआ था पत्नी ने फोन करके सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। परिवार वालों का आरोप है राजू के ससुराल बालों ने राजू को मारकर फांसी पर लटका दिया है पुलिस जांच कर रही हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा सच्चाई क्या है।