बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली बम धमाके पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि “यह घटना सरकार की नाकामी का परिणाम है।” उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और सरकार सिर्फ बयानबाजी में व्यस्त है। बिहार चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि “बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है।” उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “देश की अर्थव्यवस्था अब चीन के कब्जे में जा चुकी है। सरकार ने देश की आर्थिक स्वतंत्रता को खतरे में डाल दिया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि “चुनाव आयोग अब बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि “हर एक कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करे कि उसका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो एक भी वोट न छूटे।” प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “बीजेपी वाले भगवान से ऊपर हो गए हैं। इकाना स्टेडियम का नाम बदल दिया, बिजली महंगी कर दी, लेकिन कोई नया कारखाना नहीं लगाया। आज शादी-ब्याह में सोना खरीदना भी आम आदमी के बस की बात नहीं रही। असल में बीजेपी ही असली भूमाफिया है।” उन्होंने कहा कि 2027 में प्रदेश में बड़ा बदलाव आएगा, और जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी कुर्सी हिलती नजर आती है, वे सांप्रदायिक राजनीति करने लगते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि “युवा अब रोजगार चाहता है, और सरकार को भी समझना चाहिए कि देश में बदलाव का मूड बन चुका है।”