बदायूँ । उझानी नगर के प्रमुख प्रवेश द्वार कल्यााण चौक के समीप आगरा–मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले कुछ दिनों से लगातार जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इस जलभराव के कारण हाईवे की सतह पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों और पानी से भरे मार्ग के चलते वाहनों की गति धीमी हो गई है तथा फिसलने और दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। यह क्षेत्र उझानी नगर का सबसे व्यस्ततम चौराहा एवं प्रवेश बिंदु होने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है। ऐसी स्थिति में किसी भी समय गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों एवं वाहन चालकों ने प्रशासन से तत्काल जल निकासी एवं सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि आमजन को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं की संभावना समाप्त हो !