बरेली । शहर की गांधीपुरम क्षेत्र की पहाड़ी कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बंदर बिजली के करंट लगने से घायल हो गया,उसकी उंगलियां कट गई और कॉलोनी निवासी सुशील गंगवार की छत पर अधमरा हालत में लेट गया, छत पर खून ही खून देखकर सुशील गंगवार की पुत्री दिशू और पुत्र कृष्णा रोने लगे, सुशील की पत्नी दीक्षा ने अपने पति को इस संबंध में फोन पर जानकारी दी, रात को लौटने से पूर्व ही सुशील ने समाज सेवी और भाजपा नेता सौरभ जैन को घटना के बारे में बताया। सौरभ जैन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखकर वन मंत्री के भतीजे अमित व वन विभाग के चीफ ऑफिस से संबद्ध रेंजर को फोन कर इस संबंध में बताया, जिससे रेस्क्यू टीम के गौतम और विकास यादव सक्रिय हो गए और धीरज पाठक की टीम के लोगों ने बंदर को रात में ही रेस्क्यू करके राम गंगा हॉस्पिटल उपचार के लिए ले गए तब जाकर क्षेत्रीय नागरिकों और परिवार ने चैन की सांस ली। सौरभ जैन ने ने कहा कि इस घटना में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा जीव दया हेतु की गई पहल ने समाज के सामने एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।