बरेली। ग्राम पखुरनी, थाना भमोरा, ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद में अनुसूचित जाति मोहल्ले में दो वर्षों से जल आपूर्ति बंद होने की शिकायत करने पर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष को मिली धमकी जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार गौतम ने आरोप लगाया है कि ग्राम पखुरनी, थाना भमोरा, ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद में हर घर जल योजना के अंतर्गत लगाए गए कनेक्शनों के बावजूद अनुसूचित जाति मोहल्ले में पिछले दो वर्षों से पानी की सप्लाई बंद है। जबकि पूरे गांव में नियमित रूप से जलापूर्ति की जा रही है। इसे अनुसूचित जाति समाज के साथ भेदभाव और उत्पीड़न बताते हुए उन्होंने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। जिलाध्यक्ष के अनुसार मोहल्ले में सप्लाई लाइन के पाइप तोड़ दिए गए हैं जिससे पानी खेतों और मार्ग पर बह रहा है। इससे सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं और जान–माल की हानि का खतरा बना हुआ है। इस संदर्भ में सुशील कुमार ने 29 अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसका नंबर 40015025057483 है। आरोप है कि 11 नवंबर को जल निगम बरेली के अधिकारी अखिलेश कुमार पांडेय ने फोन कर उन्हें धमकाया। कहा गया “ज्यादा अनुसूचित जाति समाज के ठेकेदार मत बनो, ज्यादा शिकायत करोगे तो एफआईआर दर्ज करवा कर जेल भेज दूंगा।” सुशील कुमार गौतम का आरोप है कि अधिकारी ने यह भी कहा कि उनकी शिकायत का कुछ नहीं होने वाला और कानून सिखाने के परिणाम ठीक नहीं होंगे। भीम आर्मी ने इस प्रकरण को गंभीर बताते हुए भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी कार्यालय में एसीएम द्वितीय को ज्ञापन देकर धमकी देने वाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।