बरेली। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने शहर के श्री वेदांता हॉस्पिटल में अपनी विशेष रेडिएशन ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस ओपीडी का शुभारंभ अस्पताल के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर मनीष भूषण पांडे की उपस्थिति में किया गया। नए प्रावधान के तहत, डॉक्टर मनीष भूषण पांडे हर महीने के दूसरे बुधवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक श्री वेदांता हॉस्पिटल में मरीजों को प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप सेवाएं प्रदान करेंगे। इस अवसर पर डॉ. पांडे ने कहा कि ओपीडी सेवाओं की शुरुआत, उन्नत कैंसर उपचार को स्थानीय मरीजों तक पहुँचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि अस्वास्थ्यकर जीवनशैली के कारण कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ताज़ा शोध और स्वास्थ्य सेवाओं में उन्नति के चलते कैंसर की बेहतर रोकथाम, निदान और इलाज संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस ओपीडी के माध्यम से मरीजों को समय पर जांच, सटीक इलाज योजना और सही काउंसलिंग उपलब्ध कराना प्राथमिकता है, जिससे उन्हें दूर-दराज यात्रा किए बिना ही विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सके। कैंसर उपचार में रेडिएशन थेरेपी की अहम भूमिका है। मैक्स हॉस्पिटल का लक्ष्य इस सुविधा के जरिये मरीजों को सुविधाजनक, व्यक्तिगत और बेहतर परिणाम देने वाली चिकित्सा प्रदान करना है। बरेली में ओपीडी की शुरुआत के बाद शहर और आसपास क्षेत्रों के अधिक मरीज अब मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली की उन्नत सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे।