बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अभियुक्त को 11.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया अभियुक्त आरिफ पुत्र आविद हुसैन निवासी मोहल्ला एक मीनार मस्जिद के पास, भोलेनगर कस्बा फतेहगंज पश्चिमी बरेली बताया गया है। उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 435/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति रहपुरा अंडर पास के समीप रबड़ फैक्ट्री को जाने वाले कच्चे रास्ते पर स्मैक लेकर खड़ा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, हेका नेपाल सिंह तथा कांस्टेबल चित्रसेन आर्य ने मौके से आरोपी आरिफ को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 11.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में पुलिस को बताया अभियुक्त की उम्र लगभग 30 वर्ष है तथा वह पूर्व में पंजीकृत में मुकदमा पंजीकृत है पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह स्मैक एक ट्रक चालक से खरीदी थी, जिसका नाम व पता उसे ज्ञात नहीं है। वह इसे उत्तराखंड ले जाकर पुड़िया बनाकर बेचने की फिराक में था जिससे उसे मुनाफा मिल सके। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया है। पुलिस टीम टाइम प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार , उनि प्रदीप कुमार , हेका नेपाल सिंह, कांस्टेबल चित्रसेन आर्य मौजूद थे।