69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, बरेली बना खिलाड़ियों का केंद्र
बरेली। शिक्षा एवं खेल को नई दिशा देने के उद्देश्य से 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबॉल अंडर-17 बालक-बालिका प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य शुभारंभ मंगलवार को बरेली में हुआ। यह प्रतियोगिता 11 नवंबर से 15 नवंबर तक पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, बरेली में आयोजित की जा रही है। देशभर के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश, गुलाब देवी ने शिरकत की। उनके आगमन पर विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया गया। मंच संचालन के दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंडल उप शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, बरेली सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना को सशक्त करती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो व्यक्ति को हार-जीत से ऊपर उठकर संघर्ष करना सिखाता है। इस प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक वर्ग में 23 राज्यों की 70 टीमें एवं बालिका वर्ग में 22 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। कुल 836 खिलाड़ी और 146 टीम कोच इस आयोजन का हिस्सा बने हैं। प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था शहर के 27 होटलों में की गई है, वहीं 45 रेफरी, 40 लायजन अधिकारी, 2 सुपर लायजन अधिकारी एवं 4 चयनकर्ता प्रतियोगिता संचालन में सहयोग दे रहे हैं। 11 नवंबर से 15 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 70 से अधिक मैच खेले जाएंगे। पहले दिन बालक वर्ग में 12 व बालिका वर्ग में 10 मैच आयोजित किए गए। प्रतियोगिता का रोमांच 15 नवंबर को फाइनल मुकाबलों के साथ चरम पर पहुंचेगा। उद्घाटन अवसर पर मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज, साहू गोपीनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज, महादेव प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज एवं अन्य विद्यालयों की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर माहौल को उत्सवमय बना दिया। मुख्य अतिथि गुलाब देवी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक, बरेली ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी विद्यालयों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बरेली को इस राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी करने का अवसर मिलना गर्व की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।




















































































