बिल्सी। कछलाशाहबाद हाइवे पर स्थित कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आज सोमवार की सुबह तड़के एक पिता ने अपनी बेटी को गोली मार कर ऑनरकिलिंग की घटना को अंजाम दे दिया। जिसमें पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। घटना में मृतका की मां और आरोपी की पत्नी ने ही हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव निवासी 17 वर्षीय एक किशोरी का गांव के ही एक युवक से इसका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर किशोरी के पिता समेत उसके परिवार के लोग उसे काफी समझाने का प्रयास भी कर रहे थे। लेकिन प्रेम में दीवानी हुई किशोरी अपने परिवार के किसी भी सदस्य की बात मनाने को तैयार नहीं थी। आज सोमवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे किशोरी अपने प्रेमी के साथ भाग जाने की जिद कर रही थी। तभी उसके पिता से काफी कहासुनी होना शुरु हो गई। जब किशोरी ने पिता की एक बात नहीं सुनी तो उसने जोश में आकर घर में रखे तंमचे से उसकी कनपटी पर गोली मार दी। जिसपर किशोरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद गांव के किसी व्यक्ति इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। जिसके बाद कोतवाली से भी पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने सबसे पहले घटना की जानकारी जुटाई। साथ ही आरोपी ने पिता ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही पुलिस ने किशोरी के शव का पंचनामा भर पीएम को भेज दिया और आरोपी को कोतवाली लाकर कड़ी पूछताछ की। थोड़ी देर बाद यहां एसएसपी संकल्प शर्मा और एसपीआरए सिध्दार्थ वर्मा भी पंहुच गए। जिन्होने आरोपी पिता से बारीकी से पूछताछ की। कोतवाल धीरज सिंह सोंलकी ने बताया कि किशोरी की मां और आरोपी की पत्नी की ओर से आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इधर घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।