बिल्सी। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर शनिवार-रविवार को लॉक डाउन होने के बाद आज सोमवार को बाजार खुलने से नगर में लोगों की आवाजाही काफी रहती है। गल्ला मंडी में मक्का से भरे टैक्टर-ट्राली अधिक संख्या में आने से नगर के बिसौली-कासगंज बाईपास मार्ग पर कई घंटे तक लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। जाम खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी तो जाम खुल सका। यहां बतादे कि नगर के इस बाईपास मार्ग कई पैट्रोल पंप, गल्ला मंडी, धर्मकांटे के अलावा बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानें मौजूद है। साथ ही वर्तमान में गल्ला मंडी में मक्का की फसल की अधिक आवक हो रही है। जिसके कारण ट्रैक्टरों की लंबी लाइन अक्सर लग जाती है। यहां क्षेत्र के किसानों की खरीददारी के लिए काफी आवाजाही लगी रहती है। आज सोमवार को बाईपास मार्ग पर रामा कोल्ड स्टोरेंज से लेकर देववाणी चौराहे तक ट्रैक्टर-ट्रालियो की लंबी लाइनों से यहां जाम लग गया। जिससे वाहनों का आवागमन रुक गया। बाद पुलिस ने लगे जाम को खुलवाया। तब कहीं जाकर लोगों को राहत मिली।