बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने एक युवती को बहला-फुसलाकर दोस्ती के नाम पर रुपये हड़पने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 7 नवंबर को वादिनी मंजू गंगवार पत्नी राकेश बाबू निवासी सुरेश शर्मा नगर ने थाना बारादरी में तहरीर दी कि उनकी पुत्री से आरोपी कृषनांशु सिंह निवासी मोहल्ला आजाद नगर नवादा शेखान ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर ली और बाद में अलग-अलग बहानों से रुपये ले लिए। रुपये वापस मांगने पर वह गाली-गलौज व धमकी देने लगा। इस पर थाना बारादरी में मुकदमा अभियुक्त कृषनांशु सिंह सहित अन्य दो व्यक्तियों सैयद निरूल और रौनक कालरा के खिलाफ दर्ज किया गया। जांच के क्रम में थाना बारादरी पुलिस टीम ने नामजद अभियुक्त कृषनांशु सिंह को सोमवार को सुरेश शर्मा नगर चौराहा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वकील का बेटा है और शेयर मार्केट में निवेश के चलते हुए घाटे के कारण पैसों की जरूरत थी। इसी वजह से उसने युवती से रुपये लिए और वापस न कर सका। वह लखनऊ भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। अभियुक्त को संबंधित मामले में रिमांड हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया गया गिरफ्तारी करने बाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ,उपनिरीक्षक मुनेन्द्र पाल सिंह, कांस्टेबल पवन नागर मौजूद थे। पुलिस मामले की विवेचना कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।