बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम भुड़िया कॉलोनी निवासी सुशील राय पुत्र चन्द्रकांत राय ने अवैध शराब की बिक्री के विरोध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अवैध शराब बेचने वाले पर कार्रवाई की मांग की है। सुशील कुमार पुत्र चंद्रकांत राय का आरोप है कि अवैध शराब के सेवन से कई लोगों की मौत हो चुकी है। सुशील राय ने एसएसपी को शिकायती प्रार्थना-पत्र देकर आरोप लगाया गया है कि ढाबा संचालिका ब्यूटी मलिक, पत्नी स्वर्गीय राकेश, उत्तराखंड के नानकमत्ता से अवैध शराब मंगाकर पिलाने व बेचने का कारोबार करती है। इस काले धंधे में शोभिम माझी , मिंटू हलघर, उत्तमराय और पुन्नो राय भी सहयोगी बताए गए हैं। कहा कि क्षेत्रीय पुलिस की मौन सहमति के चलते अवैध शराब बेखौफ बिक रही है। बताया गया कि इसी जहरीली शराब के सेवन से पहले अंग्रेज प्रधान, गौतम सरकार, सुशील राय के भतीजे विधुर राय तथा बीती रात रूपेश सिकदर की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद अभी तक शराब माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने बताया कि वह नेत्रहीन हैं और कई बार चौकी व थाने में शिकायत देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर पुलिस और कितनी मौतों का इंतजार कर रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों से मामले की गंभीरता को देखते हुए अवैध शराब कारोबार पर तत्काल कार्रवाई तथा दोषियों पर सख्त दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।