बरेली। एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता फरहान अहमद सैफी का चयन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में हुआ है। यह कॉन्फ्रेंस एनसीआरटी दिल्ली में 11 व 12 नवंबर को आयोजित की जाएगी। वहां पर वह अपना शोध पत्र “इंक्लूसिव एंड इक्विटेबल एक्सेस टू लर्निंग रिसोर्सेस: सर्विंग स्पेशल नीड्स चिल्ड्रन टू प्रमोट फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी” प्रस्तुत करेंगे। फरहान ने बताया कि इस शोध पत्र में स्कूल लाइब्रेरीज़ के डिजिटलीकरण के बारे में बताया गया है। यह डिजिटल लाइब्रेरीज दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई में तथा व्यावसायिक तौर पर किस प्रकार आगे बढ़ने में सहायता कर सकती हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य तौकीर सिद्दीकी तथा सभी शिक्षकों ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी।