बरेली। फरीदपुर क्षेत्र में कश्यप परिवार उत्तर प्रदेश तहसील इकाई फरीदपुर के बैनर तले प्रदेश महासचिव गंगादीन कश्यप के नेतृत्व में कस्बा फरीदपुर में चेतना यात्रा (बाइक रैली) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद, लोकसभा आँवला धर्मेन्द्र कश्यप तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कश्यप परिवार उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कश्यप उपस्थित रहे। बाइक रैली में फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लगभग 5000 प्रतिभागियों ने लगभग 2500 मोटरसाइकिलों के साथ हिस्सा लिया। ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, युवा नेता, कोटेदार, अधिवक्ता, कर्मचारी एवं समाजसेवकों सहित बड़ी संख्या में कश्यप समाज के लोग उपस्थित हुए। उपस्थित प्रमुख नाम नरेश कश्यप, गुरूपाल कश्यप, वीरपाल कश्यप, परमजीत कश्यप, बालकिशन कश्यप, सूरजपाल कश्यप, जगदीश कश्यप, राकेश कश्यप, मूँगालाल कश्यप, सन्तोष कश्यप, जीवन लाल कश्यप, हरिराम कश्यप, श्रीपाल कश्यप, भगवान दास कश्यप, देवेंद्र कश्यप, सर्वेश कश्यप, हरद्वारी लाल कश्यप, मनोज कश्यप, प्रमोद कश्यप, जितेंद्र कश्यप, संजू कश्यप, एड. शुचिन्द्र कश्यप, एड. रजनीश कश्यप, एड. दीपक कश्यप, डॉ. मनोज, पंकज कश्यप आर्य, मुनेंद्र कश्यप बीड़ीसी, देवेंद्र कश्यप (प्रधान), रामौतार कश्यप, भूपराम कश्यप, पुत्तूलाल कश्यप आदि। कार्यक्रम की व्यवस्था में सह संयोजक तहसील अध्यक्ष शेर सिंह कश्यप, तहसील प्रभारी विजेंद्र कश्यप सनातनी, तहसील महासचिव सतीश कश्यप, तहसील सलाहकार श्यामलाल कश्यप, रामसरन कश्यप, अमित कश्यप, राधे कश्यप, सुनील कश्यप आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बाइक रैली फरीदपुर के नए बस स्टैंड से प्रारंभ होकर पूरे कस्बे में भ्रमण करती हुई पुनः बस स्टैंड पर आकर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन गंगादीन कश्यप द्वारा किया गया।