बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रदेश के हर स्कूल में वंदे मातरम राष्ट्रगीत अनिवार्य होगा । इसी बयान को लेकर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने वंदे मातरम राष्ट्रगीत सभी स्कूलों में अनिवार्य को कहा है वंदे मातरम का सम्मान मुस्लिम भी करता है और हिन्दू भी करता है भारत के रहने वाले मजहब को मानने वाले सभी सम्मान करते है और एजुकेशन के दायरे में बच्चों को पढ़ाया भी जाता है और बोला भी जाता है दबाव नहीं देना चाहिए । संविधान ने भी हर शख्स को आजादी दी है और केरला के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट ने फैसला भी दिया था कि बच्चों को पढ़ाना लाजिम करार दिया जाए तो उस पर फैसला देते हुए कहा था की किसी पर दबाव नहीं डाला जायेगा, जोर जबरदस्ती नहीं की जाएगा , उसके विवेक मर्जी पर छोड़ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो गोरखपुर में अपने भाषण में कहा की. सरदार पटेल के बारे में चर्चा होना चाहिए, भारत की एकता और अखंडता के सिलसिले में चर्चा होना चाहिए, मैं उनके इस बयान का समर्थन करता हूँ, बिल्कुल चर्चा होना चाहिए, सरदार पटेल के बारे में चर्चा की जाए, जवाहल लाल नेहरू के बारे में चर्चा की जाए, गाँधी जी के बारे में चर्चा की जाए और अल्लामा फज़ले-खैर आबादी के बारे में चर्चा की जाए, उन लोगों के बारे में चर्चा की जाए और नई नसल तक बात पहुंचाई जाए। जिन लोगों को नहीं मालूम है की 1857 से लेकर 1947 की जगह आज़ादी में जिन्होंने करदार अदा किया है। देश की एकता अखंडता के लिए मुसलमानों ने पहले भी कुर्बानी दी है आज भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं ऑपरेशन सिंदूर में देखा होगा सरकार के साथ मुसलमान कांधे से कांधा मिलाकर खड़ा है।