बरेली। थाना सीबीगंज पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो साझा कर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। सूचना के अनुसार 8 नवम्बर को उपनिरीक्षक सौरव कुमार को जानकारी प्राप्त हुई कि फेसबुक अकाउंट “मोहम्मद वाहिद” से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक व्यक्ति गौ-मांस काटते हुए हिंदू समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करता दिखाई दे रहा है। जांच में उक्त अकाउंट मो. वाहिद पुत्र नबी अहमद, निवासी ग्राम नदौसी, थाना सीबीगंज, बरेली का पाया गया। इस पर थाना सीबीगंज में मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की और 9 नवम्बर को आरोपी मो. वाहिद को उसके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वीडियो गलती से शेयर हो गया था और उसने माफी की मांग की। गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्रपाल सिंह , उनि सौरव यादव, कांस्टेबल शांति स्वरूप , हरिओम मौजूद थे।