बरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की समीक्षा बैठक रविवार को बदायूँ रोड स्थित अनुपम नगर मुख्यालय पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पूर्व में संपन्न कार्यक्रमों व कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने कहा कि वर्ष 2027 के चुनाव में कोई भी राजनीतिक दल कायस्थ समाज को अनदेखा नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि बरेली शहर में लगभग 1.5 लाख तथा बरेली कैंट में लगभग 1 लाख वोटर कायस्थ समाज से जुड़े हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों सीटों पर कायस्थ समाज के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने एवं जिताने के लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा तन-मन-धन से समर्थन करेगी।बैठक में कार्यकारिणी के गठन और स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर मोहन, उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, संतोष कुमार सक्सेना, महासचिव श्यामदीप सक्सेना, कोषाध्यक्ष माया सक्सेना, महिला जिलाध्यक्ष मीरा मोहन, मंजू लता सक्सेना, युवा अध्यक्ष अमित आनंद, वीरेंद्र रायजादा, मनोहर लाल जौहरी, सुधीर महान, रजनी सक्सेना, शिवाजी सक्सेना, स्नेह राज सक्सेना सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।