बरेली में टीटीई ने पेश की मानवीयता एवं ईमानदारी की मिसाल

hhhgh
previous arrow
next arrow

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल अपने यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा के साथ उनके सामान की देखभाल को लेकर सदैव तत्पर रहता है। इसी कड़ी में मंडल के मुख्य चल टिकट निरीक्षक (सीसीटीआई) सुशील कुमार सिंह ने ईमानदारी और मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की।जानकारी के अनुसार सुशील कुमार सिंह बरेली स्टेशन पर तैनाती के दौरान 15091 एक्सप्रेस ट्रेन (दिल्ली–टनकपुर) में कार्यरत थे। ट्रेन प्रस्थान के बाद नियमित जांच के दौरान उन्होंने कोच संख्या A1 की सीट संख्या-5 पर एक महिला का लेदर पर्स देखा। पर्स के बारे में आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई, परंतु किसी को इसकी जानकारी नहीं थी।इसके बाद पर्स को यात्रियों के सामने खोलकर देखा गया, जिसमें ज्वैलरी, नगदी एवं एक मोबाइल नंबर मौजूद था। दिए गए नंबर पर तुरंत संपर्क किया गया। कॉल रिसीव करने वाले नायाब हुसैन ने बताया कि वह अपनी पत्नी अफरोज व बेटे निजाम के साथ दिल्ली से बरेली तक पीएनआर 2545129078 के तहत कोच S5 में यात्रा कर रहे थे। दिल्ली स्टेशन पर गाड़ी बदलते समय भूलवश 60 वर्षीय पत्नी का पर्स A1 कोच में रह गया था।स्थिति की गंभीरता समझते हुए सुशील कुमार सिंह ने धैर्य के साथ यात्री को आश्वस्त किया और गाजियाबाद–मुरादाबाद के बीच ज्वैलरी व नगदी सहित पर्स को सुरक्षित रूप से उनके सुपुर्द कर दिया।पर्स में रखे सभी सामान को सुरक्षित पाकर यात्री एवं परिजनों ने मुख्य चल टिकट निरीक्षक श्री सिंह की ईमानदारी की सराहना करते हुए हृदय से साधुवाद दिया। रेलवे प्रशासन ने भी श्री सिंह की इस मानवता एवं कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की है।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights