बदायूं। विकासखंड कादरचौक के लोहाठेर स्थित सहकारी समिति पर किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही है। सुबह पाँच बजे से लाइन में लगे किसानों का सब्र टूट गया। सचिव पर मनमानी और पक्षपात के आरोप लगाते हुए किसानों ने जमकर नारेबाजी की।किसानों का आरोप है कि समिति सचिव सुरेंद्र पाल शर्मा अपने चहेते और एक जाति विशेष के लोगों को डीएपी खाद दे रहे हैं, जबकि बाकी किसान खाली हाथ लौट रहे हैं। कई किसानों ने बताया कि सुबह से लाइन में लगे रहने के बावजूद सचिव चुनिंदा लोगों को ही खाद दे रहे थे।समिति पर स्टॉक की जानकारी न लिखे जाने से किसानों को वास्तविक स्थिति का अंदाज़ा नहीं हो पा रहा। तय रोस्टर के अनुसार सप्ताह में दो दिन समिति खुलती है, लेकिन रविवार को रोस्टर से हटकर सचिव ने अपने करीबियों को खाद बाँटना शुरू कर दिया।खबर मिलते ही अन्य किसान भी वहाँ पहुँच गए और भीड़ लग गई। बिना लाइन लगे कुछ लोगों को खाद मिलती देख किसानों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि सचिव सत्ताधारी पार्टी के एक पूर्व विधायक का नाम लेकर दबाव बना रहे हैं। कुछ संभ्रांत लोगों के हस्तक्षेप के बाद लाइन में लगे किसानों को खाद का वितरण शुरू कराया गया।एआर कोऑपरेटिव मुन्ना लाल मिश्रा ने बताया कि सचिव से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी। अगर सचिव की ओर से अनियमितता सामने आती है तो जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।