बरेली। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा एस. आई. आर. अभियान के अंतर्गत शहर विधानसभा, बरेली के वार्ड 31 कटघर, वार्ड 34 परतापुर चौधरी, वार्ड 28 फरीदाबाद चौधरी, 29 रहपुरा चौधरी एवं वार्ड 49 शास्त्री नगर में कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष दिनेश दददा एड. एवं समन्वयक शहर व कैंट विधानसभा डॉ हरीश गंगवार ने बी. एल. ए. नियुक्ति हेतु दौरा किया और बी. एल. ए. नियुक्त भी किए और उनसे कहा कि वे 4 दिसंबर तक एस आई आर के कार्यों हेतु मतदाताओं व बी एल ओ का सहयोग करें । साथ ही कांग्रेस नेताओं ने मतदाताओं के लिए वोटर फॉर्म वितरित किए जाने के कार्यों को देखा एवं मतदाताओं की परेशानियों को समझा और जिनके निदान के लिए बी एल ओ से अनुरोध भी किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से स्थानीय लोगों के साथ-साथ सर्वश्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री शकुंतला जौहरी, महासचिव डॉ. सरताज हुसैन नूरी, डायरेक्टर इस्लाम खान, समीर रजा, मो. इरफान, नीतीश सक्सेना, मोहम्मद यासीन, मो. फैयाज, तीरथ मधुकर, समीर रजा, एवं ऊजमा बी आदि उपस्थित रहीं ।