बदायूं में कांग्रेस ने एसआईआर के लिए कमर कसी, बीएलए 2 की नियुक्ति कर कार्यभार संभालने के दिशा निर्देश
बदायूं। जिला कांग्रेस बी एल ए कार्यकाल पर बैठक बीएलए 2 को ली गई। जिसमें निष्क्रिय बीएलए 2 को चिह्नित कर नए बीएलए 2 की नियुक्ति की गई। कांग्रेस बीएलए 1 पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह की प्रेरणा में समाजसेवी सुमेर अहमद एवं अरवाज अहमद ने अपने साथियों सहित कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी बीएलए 1 ओमकार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह हमारे नेता एवं सांसद राहुल गांधी मोदी सरकार द्वारा एस आई आर के रूप में पूर्व में भी वोट चोरी का कार्य किया है जिसको राहुल गांधी ने साक्ष्य बी प्रमाण के साथ चोरी को सार्वजनिक किया है बदायूं जनपद में जो कांग्रेस के बीएलए 2 बीएलओ के साथ मिलकर मतदाता सूची का एवं विधानसभा स्तर पर बूथों को आवंटित कर प्रदेश से समन्वयक नियुक्त किए गए है आज राहुल गांधी द्वारा प्रधान मंत्री मोदी की वोट चोरी का पर्दाफाश करते हुए बता दिया कि वो वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने है जिसको देखते हुए सुमेर अहमद, अरबाज अहमद आज युवा एवं समाजसेवी कांग्रेस के साथ आ रहे है इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य निवर्तमान प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप ने युवाओं को फूलमाला पहना कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई इस अवसर पर शहर अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर ने सुमेर को शहर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी एवं शहर कांग्रेस को मजबूत करते हुए कार्यभार को संभालते हुए युवाओं को साथ लेकर चले एवं कांग्रेस को मजबूत करने का लक्ष्य दिया इस अवसर पर समस्त उपस्थित बीएलए 2 ने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष असरार अहमद, पूर्व अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सचिव जबीर जैदी, जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह राठौर, वीरेश तोमर, इख़लाश हुसैन, अशोक कश्यप, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बदायूं अकबर अहमद डंपी, शहर उपाध्यक्ष अकिल अहमद, मुनेंद्र कन्नौजिया ने भी विचार व्यक्त किए चंद्रपाल कश्यप, मुजाहिद, रियासत, अशोक, संगीता, रोहित ठाकुर, बलवीर, जाहिद सिद्दीकी, शमीम अहमद, ओमवीर सिंह खटीक, अंशुल, शशांक राठौर, छोटेलाल, राजाराम, राम सिंह, मोतीलाल, पतिराम, चंद्रपाल, उमेश चंद्र, गुड्डू जाटव, अमर सिंह, राज बेटा यादव, नरेशपाल शर्मा, राजीव तोमर, किशनपाल, पूनम राज, शाहाना, काजल, इकरा आदि मौजूद रहे।




















































































