बदायूं। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका कुमारी गौसिया एवं स्वयंसेवक मोहन कुमार का चयन गणतंत्र दिवस परेड के पूर्व प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है जिससे महाविद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर “गणतंत्र दिवस परेड” हेतु दस दिवसीय शिविर का उद्घाटन मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। जिसमें छः राज्यों से चयनित एनएसएस स्वयंसेवीयों का प्रशिक्षण होगा जो 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में होने गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय आवास विकास से लगातार तीसरी बार गणतंत्र दिवस परेड हेतु एनएसएस स्वयंसेवी प्रतिभाग करेंगे। इसके पूर्व कुमारी स्वामी विवेकानंद इकाई की प्रिया एवं आकाश पाल ने प्रतिभाग किया था। उन्होंने कहा कि इस बार महाविद्यालय से दो स्वयंसेवियों का चयन होना गौरव का विषय है। दोनों स्वयंसेवियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वामी विवेकानंद इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव ने शुभकामनाएं देते हुए उन्हें विदा किया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार, तृतीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्योति बिश्नोई सहित डॉ बबीता यादव, डॉ संजीव राठौर, डॉ रविंद्र सिंह यादव, डॉ हुकुम सिंह, डॉ सचिन कुमार, डॉ सरिता, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ जुनेद आलम, डॉ सारिका शर्मा, डॉ गौरव कुमार सिंहआदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है ।