बरेली। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, बरेली में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल अण्डर-17 बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 15 नवंबर तक होने जा रहा है। इस संबंध में रविवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई।प्रेसवार्ता में संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 45 प्रदेशों की बालक एवं बालिका टीमें प्रतिभाग करेंगी। इनमें 12 केन्द्र शासित प्रदेश, 13 यूनिट्स, कुल 70 टीमें, 836 खिलाड़ी, तथा 146 टीम मैनेजर एवं कोच शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रदेशभर से आ रहे प्रतिभागियों एवं अधिकारियों के लिए उत्कृष्ट आवास, भोजन एवं सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। प्रेसवार्ता के दौरान कोच शाहिद खान एवं नईम खान , मंडलीय उप शिक्षा निदेशक मुन्ने अली ,शाहिद रज़ा,रोहित कुमार, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश राय उपस्थित रहे।