बरेली। सीता रसोई परिवार को आज विभिन्न क्षेत्रों से समाजसेवियों ने कपड़ों व खाद्य सामग्री का दान किया। संस्था ने सभी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। आज प्राप्त दान में संतोष अग्रवाल ने दो बैग कपड़े दान किए। रामपुर गार्डन से सुरेंद्र सेठी ने कपड़े एवं जूते प्रदान किए। सीमा वर्मा ने 10 किलो आटा, 2 किलो चीनी व 4 किलो नमक दान दिया। होली हॉस्पिटल के डॉ. अनमोल कुमार अग्रवाल एवं डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल ने कपड़े दान किए। चौपला से देवेश कुमार सिंह, अजय , शुक्लपुर से वकील साहब ने दो बैग कपड़े दान किए। सनसिटी से सर्वेश चंद्र अग्रवाल, बिहारीपुर से संजय टंडन ने कपड़े दान किए। हरी बाबू खंडेलवाल ने दो बैग कपड़े एवं 10 किलो चीनी दान की। निमेष खंडेलवाल ने दो बैग कपड़े दान किए। आवास विकास से युक्ति गुप्ता तथा मोहनपुर से प्रेमपाल ने भी कपड़े दान में दिए। सीता रसोई परिवार ने कहा कि सभी दानदाता समाज सेवा की प्रेरणा हैं। उनका यह योगदान जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।