बरेली। लायंस विद्या मंदिर स्कूल की शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ का तीन दिवसीय आध्यात्मिक टूर अयोध्या के लिए रवाना हुआ। इस विशेष यात्रा का उद्देश्य प्रबुद्ध और आध्यात्मिक अनुभवों के माध्यम से शिक्षकों के व्यक्तित्व और ज्ञान को समृद्ध करना है। यात्रा के दौरान सभी शिक्षिकाएँ एवं स्टाफ प्रभु श्रीराम के दर्शन करेंगे, साथ ही हनुमानगढ़ी में भगवान श्री हनुमान जी के चरणों में नमन करेंगे। इसके अतिरिक्त सरयू घाट और अयोध्या के अन्य ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण भी कार्यक्रम में शामिल है। इस आध्यात्मिक यात्रा में कुछ स्टाफ सदस्य अपने परिवारजनों के साथ भी सम्मिलित हुए हैं, जिससे यात्रा का उत्साह और अधिक बढ़ गया। स्कूल के प्रबंधक सतीश अग्रवाल ने बताया कि ऐसे दौरों से शिक्षिकाओं के आध्यात्मिक एवं बौद्धिक ज्ञान में वृद्धि होती है, जिससे वे विद्यार्थियों को सनातन धर्म से जुड़े मूल्यों और संस्कृति का बेहतर बोध करा सकती हैं। प्रधानाचार्या वैशाली जौहरी ने इस आयोजन के लिए प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी शिक्षिकाओं एवं स्टाफ को शुभकामनाएँ दीं।