बदायूँ । मिनी कुंभ ककोड़ा मेला में आज एक सराहनीय पहल देखने को मिली —जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने मेले में तैनात सभी नाविकों और गोताखोरों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर उनके पति, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने सभी को कंबल के साथ पुरस्कार भी प्रदान किए और मेले में किए गए सहयोग के लिए आभार जताया। जितेंद्र यादव ने कहा कि “आप सभी ने मेले की व्यवस्था और सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, इसके लिए जिला पंचायत परिवार आपकी सराहना करता है।” इस दौरान सभी नाविकों और गोताखोरों ने जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव एवं पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव का हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।