बरेली। खंडेलवाल कॉलेज, बरेली में दो दिवसीय इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बरेली जनपद के लगभग 18 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार, प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी आर.के. चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन खेले गए मैचों में सी.जी.एल. इंटरनेशनल स्कूल बनाम जी.के. सिटी के बीच हुए पहले मैच में जी.के. सिटी ने जीत दर्ज की, वहीं दूसरे मैच में सेक्रेड हार्ट टी.पी. नगर ने आर्मी पब्लिक स्कूल को हराया। तीसरे मैच में सेक्रेड हार्ट नैनीताल रोड ने जी.के. सिटी को पराजित किया, चौथे मैच में पुलिस मॉडर्न स्कूल नकटिया ने राधा माधव पब्लिक स्कूल को मात दी, तथा पाँचवें मैच में विद्या वर्ल्ड स्कूल ने स्काईलार्क स्कूल को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले 8 नवम्बर को खेले जाएंगे। यह प्रतियोगिता क्रीड़ा अधिकारी अभिनव सिंह के कुशल निर्देशन में संचालित की जा रही है।