कानपुर । गंगाबैराज पर 110 की रफ्तार से रेस लगा रहे स्टंटबाज बाइकर्स ने स्कूटी सवार दो सहेलियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शुक्लागंज निवासी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा व एनसीसी कैडेट भाविका गुप्ता (23) की मौके पर मौत हो गई, जबकि सहेली नेहा मिश्रा (22) गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा वीरवार रात मेघनीपुरवा गांव के सामने हुआ, जहां रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं थी और घटनास्थल से महज 500 मीटर दूर पुलिस चौकी होने के बावजूद कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। बताया गया कि भाविका परिजनों के मना करने के बावजूद सहेली के साथ घूमने निकली थी, लेकिन कम चहलपहल देखकर दोनों लौटने लगीं तभी तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दी और दोनों वाहन करीब 50 मीटर तक घिसटते चले गए। हादसे के बाद स्टंटबाज मौके से भाग निकले, एक घायल स्टंटबाज को पीजीआई रेफर किया गया है। भाविका के परिजनों ने बताया कि उन्होंने बाइक पर लिखी इंस्टाग्राम आईडी brijesh_nishad_r155m सर्च की तो उसमें हादसे से जुड़ी पोस्ट मिली—जिसमें लिखा था, “एक्सीडेंट हुआ है गंगाबैराज पर, जिंदा हो या निपट गए… लड़कियों को तो मार दिया तुमने।” इस पोस्ट और आईडी के आधार पर छात्रा के पिता ने आरोपी बृजेश निषाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बाइक और अन्य साक्ष्य कब्जे में लेकर जांच शुरू की है, वहीं परिजन स्टंटबाजों की गिरफ्तारी और गंगाबैराज पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं।