रामपुर । 25 साल पुराना वैवाहिक रिश्ता उस वक्त खत्म हो गया जब एक 50 वर्षीय अधेड़ ने अपनी पुरानी प्रेमिका के खातिर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। बताया जा रहा है कि अधेड़ का मोहल्ले की एक महिला से 30 साल पुराना प्रेम प्रसंग था। दोनों की शादियां अलग-अलग जगह हो गई थीं, लेकिन एक साल पहले प्रेमिका के पति की मौत के बाद दोनों के बीच फिर से नजदीकियां बढ़ गईं। अधेड़ की पत्नी को जब उनके आपत्तिजनक फोटो बेटे, बेटी और दामाद के जरिए मिले तो घर में झगड़े शुरू हो गए। मामला इतना बढ़ा कि चार दिन पहले अधेड़ ने प्रेमिका के लिए पत्नी को तीन तलाक दे दिया। विरोध करने पर उसने मारपीट की भी कोशिश की। तलाक के बाद पत्नी फफककर रो पड़ी और मायके पक्ष को सारी बात बताई। फिलहाल मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है, पर इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। इधर, रामपुर के मसवासी चौकी क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के एक और मामले में हंगामा मच गया। एक पिता ने पड़ोसी युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया, जबकि युवती ने चौकी पहुंचकर खुद को बालिग बताते हुए कहा कि उसने अपनी मर्जी से युवक से शादी की है। युवती ने आधार कार्ड सहित प्रमाण प्रस्तुत किए और माता-पिता पर जबरन रोकने व मारपीट का आरोप लगाया। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला के अनुसार युवती बालिग है और अपनी इच्छा से विवाह करने की बात कही है, जबकि परिजन नाबालिग होने का कोई प्रमाण नहीं दिखा सके। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।