हिसार के मिलगेट क्षेत्र स्थित ढाणी श्यामलाल की गली नंबर-3 में वीरवार रात करीब 11 बजे हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक रमेश कुमार की कुछ हुड़दंगियों ने ईंटों और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के दौरान रमेश कुमार बार-बार मदद के लिए चिल्लाते रहे, मगर कोई भी पड़ोसी बाहर नहीं निकला। बताया गया कि रात करीब 10.30 बजे हुड़दंगियों ने गली में शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद मामूली कहासुनी पर हमला हो गया। रमेश कुमार को बचाने पहुंचे भतीजे अमित को भी चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। शुक्रवार सुबह से ही इलाके में सन्नाटा और अफसोस का माहौल रहा। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी भागते समय गिरकर घायल हो गए। रमेश कुमार अपने विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते थे और रिटायरमेंट के बाद भारत भ्रमण की इच्छा रखते थे। उनकी छोटी बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार शाम उन्हें पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर एडीजीपी केके राव और एसपी शशांक कुमार सावन ने परिजनों से मुलाकात कर न्याय और मदद का भरोसा दिलाया।